लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे हरखेड़ा में तीन दिवसीय इगास महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर खीड़ी से महोत्सव स्थल हरखेड़ा तक शोभा यात्रा निकाली।
मंगलवार को हरखेड़ा में इगास महोत्सव समिति के अध्यक्ष प. शंकर दत्त पांडेय के दिशा निर्देशन पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नेहा ढेक और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेन्द्र ढेक ने महोत्सव का शुभारंभ किया। महोत्सव में आगे अल्मोड़ा से पहुंचे छलिया नृतकों की टीम करतब दिखाए और पीछे चल रही महिलाओं ने मंगल गीतों का गायन किया। युवाओं ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए। इस दौरान स्कूली बच्चों ने कुमाऊनी, गढ़वाली, पंजाबी, नेपाली सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मन मोहक प्रस्तुति दी। संचालन देवेन्द्र अधिकारी ने किया। इस मौके पर संरक्षक दीपक नाथ, मदन कलौनी, युगल किशोर धौनी,खीमराज धौनी,दरबान धौनी,नर सिंह धौनी,देव सिंह धौनी,मनोज सिंह धौनी,मोहन सामंत, रोशन कुमार,ऊषा धौनी,रविता गोस्वामी,तारा सिंह, भगतराम, धौनी,मान सिंह धौनी,नारायण सिंह पुजारी,राहुल सिंह धामी,राहुल पांडेय, कुंदन सिंह,सौरभ सामंत,गणेश गिरी,नाथुराम,हीरा राम आदि मौजूद रहे।





















Leave a comment