लोहाघाट। नगर लोहाघाट में राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के चौथा मैच में केएफसी पौड़ी गढवाल और देहरादून के बीच हुआ। जिसमें केएफसी पौड़ी गढवाल ने देहरादून को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
शुक्रवार को जीआईसी खेल मैदान में लोहाघाट फुटबाल संघ के अध्यक्ष बृजेश माहरा की अध्यक्षता पर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा और प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बोहरा रहे। आयोजित प्रतियोगिता में पहले हाफ में केएफसी पौड़ी गढवाल ने शानदार खेल दिखाते हुए देहरादून की टीम को दो गोल मारे। दूसरे हाफ में देहरादून की टीम ने एक गोल केएफसी पौड़ी को मारा। खेल के अंत तक पौड़ी गढवाल की टीम ने फिर दो गोल मारकर देहरादून को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अध्यक्ष माहरा ने बताया कि प्रतियोगिता में लोहाघाट बीबीसी, चम्पावत, पिथौरागढ डीएससी, पिथौरागढ बिण, नेपाल, पौड़ी गढवाल, देहरादून और टनकपुर की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। इस मौके पर फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता, डॉ. महेश ढेक, गिरीश कुंवर, अजय ढेक, भूप्पी माहरा, मुकेश साह, भूपाल मेहता, नवीन मुरारी, कुलदीप देव, रविन्द्र देव, दीपक सुतेड़ी, विमल मेहता,जीवन राय,विजय मेहता, संजय फत्र्याल, अजय ढेक आदि हैं।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
आज टनकपुर और पिथौरागढ डीएससी के बीच मैच होगा
लोहाघाट। जीआईसी खेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल टनकपुर और पिथौरागढ डीएससी बीच मैच होगा।






















Leave a comment