
लोहाघाट। नगर लोहाघाट में राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का तीसरा मैच में पिथौरागढ बिण और नेपाल के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने पिथौरागढ बिण को पेनाल्टी शूट में 4-2 से हराया।
बुधवार को जीआईसी खेल मैदान में लोहाघाट फुटबाल संघ के अध्यक्ष बृजेश माहरा की अध्यक्षता पर मुख्य अतिथि सूरज ढेक, सुरेन्द्र ढेक और अशोक फत्र्याल रहे। आयोजित प्रतियोगिता में पहले हाफ में पिथारोगढ बिण ने नेपाल को एक गोल मारकर बढत बनाई। दूसरे हाफ में नेपाल ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पिथौरागढ बिण को एक गोल मारकर मैच को बराबरी पर ला दिया। खेल के अंत तक निर्णय न निकलने पर पेनाल्टी शूट का सहारा लिया गया। जिसमें नेपाल ने पिथौरागढ बिण को 4-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अध्यक्ष माहरा ने बताया कि प्रतियोगिता में लोहाघाट बीबीसी, चम्पावत, पिथौरागढ डीएससी, पिथौरागढ बिण, नेपाल, हल्द्वानी, देहरादून और टनकपुर की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। आयोजन में डॉ. महेश ढेक, विजय शर्मा, नैतिक करायत, राहुल बिष्ट, राहुल माहरा, यश करायत, करन बिष्ट, गिरीश कुंवर, अजय ढेक, भूप्पी माहरा, मुकेश साह, रविन्द्र देव, दीपक सुतेड़ी, विमल मेहता,जीवन राय,अजय ढेक आदि हैं।
:::::::::::::::::::::::::::::::::
आज देहरादून और हल्द्वानी के बीच मैच होगा
लोहाघाट। जीआईसी खेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में आज देहरादून और हल्द्वानी के बीच मैच होगा।






















Leave a comment