लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे मडलक में कड़ाके की ठंड के बाद भी बैठकी होली की धूम मची। ठंड के बीच होल्यारों ने गणपति पूजन के साथ बैठकी होली गायन किया।
नेपाल सीमा से लगे गुमदेश क्षेत्र के मडलक में बसंत उपाध्याय के आवास में बैठकी होली का गायन किया गया। आयोजित बैठकी होली की शुरुआत में गणेश वंदना के साथ हुई। क्षेत्र के होल्यार पूर्णानंद ने गजानन कर दो बेडा पार— आज हम तुम्हें बुलाते हैं गाकर समा बांधा। पंडित मदन कलौनी ने हठ पकड़े नंद लाला, मैय्या री मोहे चंदा ला दे गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। होल्यार कुंदन सिंह ने भोले बाबा कहां सो रहा है, तेरी दुनिया में क्या हो रहा है और भुवन चंद्र पांडेय ने नबजिया वैद्य क्या जाने, मुझे दिल की बिमारी है आदि कई बैठकी होली की प्रस्तुति से समा बंध गया। हारमोनियम में हरीश पांडेय,ढोलक में ईश्वर गिरी ने संगत दी। इस मौके पर मोहन सिंह,पूरन शर्मा हिमांशु राय,गुमान गिरी,जया पंत आदि रहे।





















Leave a comment