:: 97.70 लाख के सापेक्ष पहली किस्त में मीले 58.62 लाख
लोहाघाट। नगर लोहाघाट के रामलीला मैदान में सांस्कृतिक मंच निर्माण का शासनादेश और वित्त स्वीकृत मिलने पर लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई।
मंगलवार को निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम लोगों ने मंच निर्माण की स्वीकृति पर एक दूसरे का मुंह मीठा किया। वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में लगातार प्रदेश सरकार से मंच निर्माण के बारे में मिलते रहे। इन दिनों भी वह इसी संदर्भ में लगे थे। जिस पर मंगलवार को सचिव हरेंद्र सेमवाल ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है। जिसमें मंच निर्माण में 97.70 लाख रुपये के सापेक्ष पहली किस्त के रूप में 58.62 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति कर दी है। वर्मा ने सांस्कृतिक मंच निर्माण की स्वीकृति पर नगर और रामलीला कमेटी की ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी,भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। मंच को वित्तीय स्वीकृति मिलने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, चंदन बिष्ट, नारायण लाल साह, मदन कलौनी, देवकी नंदन, कृष्ण पुनेठा, शंकर शर्मा, दीपक जोशी, युगल धौनी, खीमराज धौनी, गोपी शर्मा, मनोज खर्कवाल, विपिन वर्मा, जीवन गहतोड़ी, चंदशेखर उप्रेती, दीपक राय आदि ने खुशी जताई।





















Leave a comment