लोहाघाट। राज्य युवा महोत्सव में लोहाघाट की गीतांशी को तबला वादन में तीसरा स्थान मिलने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
गुरुवार को शाम करीब पांच बजे श्रीमती हीरा भट्ट कौशल संगीत कला केन्द्र के अध्यक्ष अजय कलखुड़िया की अध्यक्षता पर आयोजित सम्मान समारोह में गीतांशी को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि बीते 10 से 14 नवंबर तक देहरादून के परेड ग्राउंड में राज्य युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें श्रीमती हीरा भट्ट कौशल संगीत कला केन्द्र की छात्रा गीतांशी पांडेय ने बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य में तीसरा स्थान पाया। गीतांशी ने तबला वादन की कला संगीत कला केंद्र के अध्यक्ष अजय कलखुड़िया के दिशा निर्देशन पर सीखा था। गीतांशी की उपलब्धि पर संगीत कला केंद्र के निर्देशक अनूप कौशल, संरक्षक राज भट्ट, श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता, लोक सांस्कृतिक कला दर्पण के अध्यक्ष भैरव राय, त्रिभुवन पांडेय, भूपेन्द्र देव, प्रदीप कुमार, नवनीत पांडेय, कमल ओझा, महेश पांडेय आदि ने खुशी जताई।





















Leave a comment