लोहाघाट। उप जिला अस्पताल लोहाघाट में विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जानकारी दी।
गुरुवार को उपजिला अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल की अध्यक्षता और ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक राकेश पंत के संचालन में जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में जानकारी दी। डॉ. मंडल ने परिवार नियोजन के अस्थाई और स्थाई उपाय बताए। बताया गया कि अस्पताल में आईयूसीडी और प्रसव उपरांत पीपीआईयूसीडी की सुविधा हर उपलब्ध है। इस दौरान क्षेत्र से आई सास-बहू सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। जिसमें बहुओं को नई पहल किट वितरित की गई। कर्यक्रम के बाद एक महिला की नसबंदी और आयूसीडी लगाई गई। इस मौके पर निर्मला पुनेठा, नेहा गौड़,संतोष चंद, बबिता महर, डौली वर्मा, उमेश जोशी सहित आशा फैसिलेटर और आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।





















Leave a comment