लोहाघाट। पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज इंद्रपुरी बाराकोट में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गइ। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्या डॉ. कुंदन सिंह बोहरा की अध्यक्षता पर आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं और विद्यालय स्टाफ ने मिलकर कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गइ। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कारों की पाठशाला भी है। हमें विश्वास है कि हमारे छात्र-छात्राएं आगे चलकर अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। संचालन प्रवक्ता तनुज उप्रेती ने किया। इस मौके पर गणेश नाथ, हेमा माहरा, भुवन चंद्र, त्रिभुवन पांडे, प्रमोद चंद्र, मीना ढेक, दिनेश नाथ, चंद्रशेखर पांडेय, गोपाल बोरा, दीपक मेहरा आदि रहे।






















Leave a comment