लोहाघाट। भारत-पाकिस्तान युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों को एक मुश्त आर्थिक सहायता मिलने की वायरल खबर को लेकर पूर्व सैनिक लीग ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल खबर के बारे में अपनी राय दी।
उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैं. आरएस देव ने कहा कि खबर के अनुसार सरकार भारत-पाकिस्तान युद्ध में शामिल पूर्व सैनिकों को एक मुश्त 15 लाख रुपये देने की आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना बना रही है। अध्यक्ष कै. देव ने बताया कि अभी तक उनके पास इस प्रकार का कोई लिखित पत्र नहीं पहुंचा है। केवल वाट्सअप के माध्यम से ही यह सूचना प्राप्त हुई है। जिसमें सैनिक कल्याण बोर्ड भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। हालांकि कै. देव ने बताया कि जिन सैनिकों ने 1965 और 1971 भारत-पाक युद्ध लड़ा था, वह उनके डाटा तैयार रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सूचना गलत है या सही इस पर वह कुछ नहीं कह सकते हैं। बहरहाल युद्ध में भाग लिए सभी पूर्व सैनिक अपने दस्तावेज पूर्व सैनिक लीग के कार्यालय में जमा कर दें। साथ ही वह पूर्व सैनिकों का आईईएस में पंजीकरण भी कर रहे हैं।





















Leave a comment