रिपोर्टर : जगदीश जोशी, बाराकोट
लोहाघाट। बाराकोट में कोलंबिया पेसिफिक वर्चुअल विश्वविद्यालय की ओर से मानद उपाधि से सम्मानित डॉ. मनोहर लाल को सम्मानित किया।
बीआरसी बाराकोट में कौशलम प्रशिक्षण के दौरान मुख्य संदर्भदाता डॉ. मनोहर लाल को शिक्षको ने शॉल ओढाकर सम्मानित किया। लोगों ने बताया कि डॉ. मनोहर लंबे समय से ब्लॉक,जनपद और राज्य स्तर पर संदर्भदाता के रूप में बेहतर कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही छात्र हित में उन्होंने कई कार्य किए हैं। संचालन आरपी कालाकोटी ने किया। इस मौके पर डायट के प्रभारी प्राचार्य दिनेश खेतवाल, डायट प्रवक्ता शिवराज सिंह तड़ागी, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी,रमेश चंद्र जोशी,अरिमर्दन यादव, दीपा पांडेय, जानकी चतुर्वेदी, अन्नू पांडेय, विनय जोशी, पंचदेव पांडेय,देवेन्द्र पुनेठा, तिलक राज, सुरेन्द्र सिंह चौहान, हंस कुमार, संजीव कुमार पंत, आदि लोगों ने डॉ. मनोहर को शुभकामनाएं दी।






















Leave a comment