सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव के आयोजन को लेकर डीएम से शिष्टमंडल मिला
लोहाघाट। खालगढा में सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव के आयोजन को लेकर शिष्टमंडल डीएम से मिला। जिसमें उन्होंने महोत्सव को भव्य रुप देने के लिए सांस्कृतिक दलों और शिविर लगाने की मांग की।
सोमवार को सीमा क्षेत्रीय महोत्सव की अध्यक्ष सरिता अधिकारी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने डीएम नवनीत पांडेय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर से किमतोली खालगढा में तीन दिवसीय सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उन्होंने महोत्सव के दौरान बिजली, पानी आदि की व्यवस्था, बहुद्देश्यीय शिविर, आधार शिविर के साथ महोत्सव में उत्तराखंड की प्रसिद्ध सांस्कृतिक दलों की मांग उठाई। जिसमें उन्होंने लोक सांस्कृतिक कला दर्पण, कुमाऊं छलिया नृतक टीम, दिव्य ज्योति कला समिति, जै मां नंदा सुनंदा सांस्कृतिक कला केन्द्र सिमस्यारी, संस्कार सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण समिति नयलखोला, रंगम छलिया नृतक दल अल्मोड़ा के टीमों की मांग की। इसके साथ उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की मांग पर एसपी कार्यालय में ज्ञापन दिया। इस मौके पर दीपक जोशी, मदन कलौनी, कुंदन पाटनी, डुंगर प्रथोली, सोनू सामंत, मोहित पांडेय,पुष्कर बोहरा, संजय पांडेय आदि रहे।






















Leave a comment