रिपोर्टर : निमिष राय
लोहाघाट। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के विधानसभा की ज्वलंत समस्याओं को जोरदार तरीके से रखने पर विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
सोमवार को विधायक अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगीरथ भट्ट की अध्यक्षता और कविराज मौनी के संचालन में बैठक की। उन्होंने गैरसैंण में हुए विधानसभा के मानसून सत्र में लोहाघाट क्षेत्र में शिक्षकों की कमी, स्वास्थ्य, नशे के कारोबार पर अंकुल लगाने, देवदारों के अवैध कटान पर प्रतिबंध, रोडवेज में अतिरिक्त बसों की मांग, साईबर ठगी, महिला उत्पीड़न, हत्या, अवैध खनन पर रोक लगाने आदि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को दमदार तरीके उठाया। उन्होंने कहा कि विधायक की ओर से उठाए गए मुद्दों पर सरकार जल्द ही इस पर सकारात्मक कदम उठाएगी। समस्याओं के समाधान न होने पर कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा, अमर सिंह कुटियाल, शैलेन्द्र राय, कविराज मौनी, नवीन जोशी, प्रकाश बोहरा, प्रकाश माहरा, संजय जोशी, बल्लू माहरा,हेम कापड़ी, विमलेश थापा, राजेन्द्र कुमार,मदन राम आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।






















Leave a comment