लोहाघाट। नगर लोहाघाट में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। धरने में कांग्रेस के साथ कई व्यापारी भी शामिल हुए। इस दौरान एसपी से वार्ता के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना स्थगित किया।
सोमवार नगर लोहाघाट के मीना बाजार चौराहे में विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने बगैर किसी राजपत्र अधिसूचना के मीना बाजार से जयंती भवन तक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी है। जिससे मीना बाजार के व्यापारियों और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर यातायात को ढर्रे पर लाना है तो पुलिस को चाहिए कि मीना बाजार में वाहनों को न खड़ा होने दें। उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह स्कूल समय में वन वे व्यवस्था को लागू करे। उन्होंने कहा कि अगर जल्द व्यवस्था को ठीक न किया गया तो वह वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान विधायक अधिकारी ने एसपी अजय गणपति से फोन वार्ता करके 14 दिन के ट्रायल को कम कर वन वे व्यवस्था को हटाने के लिए कहा। जिसमें एसपी ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द सर्वे पूरा होने के बाद एक बार बैठक की जाएगी, जिसमें व्यापारी भी शामिल होगें। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल, भगीरथ भट्ट, चांद सिंह बोहरा,भुवन चौबे, प्रदीप देव, जितेन्द्र साह, डॉ. महेश ढेक, नवीन जोशी, हरीश कुमार, बल्लू ढेक, व्यापारी जीवन उप्रेती, कैलाश मेहता, कैलाश बिष्ट, रमेश गिरी, राम सिंह, हरीश कुमार, दीपक राय, जगत बिष्ट, श्याम सिंह, दिनेश मेहता, उमेश पांडेय आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment