लोहाघाट। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की चम्पावत शाखा ने यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी की माता पार्वती देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है। शोक व्यक्त करने वालों में यूनियन के जिलाध्यक्ष जगदीश राय, बाबा आदित्यदास (ललित प्रसाद पांडेय),नवल जोशी, गिरीश बिष्ट, गौरी शंकर पंत,विनोद चतुर्वेदी, सुरेश गड़कोटी, जगदीश जोशी, मनोज राय, प्रकाश भट्ट, सूरज बोहरा, आशीष पांडेय, सुरेन्द्र लडवाल, हयात राम, दिनेश भट्ट, ललित मोहन जोशी, कमलेश भट्ट, नवनीत गहतोड़ी, नरेन्द्र बिष्ट, राहुल महर, सुरेश जोशी, धीरज गहतोड़ी आदि शामिल रहे।





















Leave a comment