

लोहाघाट। सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने बैठक में पुराने बिलों का भुगतान होने के बाद ही डिजिटल मशीन लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने सरकार से मांगे पूरी न होने पर सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी।
सोमवार को लोहाघाट के एनेक्सी भवन में चन्द्रमोहन जोशी की अध्यक्षता पर बैठक की गई। जिसमें सभी गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि कोरोनाकाल से 11 माह का लंबित लाभांश और भाड़ा, वर्ष 2024 और 2025 के तीन के बिलों का भुगतान अब तक सस्ता गल्ला विक्रेताओं के खाते में ट्रांसफर नहीं किया गया है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि कई बार विभाग को सूचित करने के बाद भी उन्हें उचित मानदेय नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक लंबित बिलों का भुगतान और मानदेय नहीं दिया जाता है वह राशन के लेन-देन के लिए डिजिटल ई-पॉस मशीन नहीं लगाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार मशीन लगाने के लिए बाध्य करती है तो समस्त सस्ता गल्ला विक्रेता इस्तीफा दे देंगे। इस मौके पर राजेन्द्र सिंह, सतीश बगौली, बसंत विश्वकर्मा, कैलाश सिंह, हरीश चन्द्र,ईश्वरी दत्त, हरीश चन्द्र जोशी, प्रयाग दत्त, उमेद सिंह, विक्रम सिंह, राजेन्द्र सिंह, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment