लोहाघाट। गुरुकुलम एकेडमी स्कूल, खूना मानेश्वर लोहाघाट में भाषण प्रतियोगिता का सफल एवं भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक एडवोकेट नवीन मुरारी रहे। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, विषय की समझ और प्रभावशाली प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। विद्यालय के शशांक पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा आठ, नौ एवं ग्यारह के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गंभीर सामाजिक विषयों पर अपने विचार रखे।कक्षा आठ में सोनाक्षी बोहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंकित गैरा द्वितीय एवं कोमल जोशी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा नौ में आदित्य पुनेठा ने प्रथम, काव्या तिवारी ने द्वितीय तथा तनुश्री चौबे ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं कक्षा ग्यारह में अलंकृता ढेक प्रथम, भावना तिवारी द्वितीय एवं मेघा तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा आठ एवं नौ के विद्यार्थियों के लिए भाषण का विषय “उत्तराखण्ड में पलायन” रखा गया था, जिस पर विद्यार्थियों ने राज्य से हो रहे पलायन के कारण, उसके सामाजिक-आर्थिक प्रभाव और संभावित समाधान पर अपने विचार व्यक्त किए। कक्षा ग्यारह के लिए विषय “किशोरावस्था पर सोशल मीडिया का प्रभाव” निर्धारित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं, मानसिक स्वास्थ्य, तनाव, तुलना और वास्तविक जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों को संतुलित रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अंकित देव द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राजेश पांडेय, प्रधानाचार्य भास्कर चौबे एवं कोऑर्डिनेटर कविता पुनेठा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में निरंतर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर चंद्र भानु, मनमोहन गहतोड़ी, प्रदीप कुमार, महेंद्र जोशी, अमित तिवारी, अर्जुन बिष्ट सहित विद्यालय के शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।






















Leave a comment