लोहाघाट। गुरुकुलम एकेडमी स्कूल, खूना मानेश्वर में नर्सरी से तृतीय कक्षा तक के नन्हे विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर बच्चों की रंग-बिरंगी वेशभूषाओं, मुस्कुराहटों और उत्साह से सराबोर नजर आया। छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पर्यावरण से जुड़े पात्रों का सजीव अभिनय कर अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास का परिचय दिया, जिससे उपस्थित अभिभावक और अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि चम्पावत की ब्लॉक प्रमुख अँचला बोहरा रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका लोहाघाट की पूर्व अध्यक्ष लता वर्मा तथा ग्राम पंचायत कोलीढेक की प्रधान अल्का ढेक उपस्थित रहीं। विद्यालय के डायरेक्टर हरीश पांडेय, मैनेजर राजेश पांडेय, प्रधानाचार्य भास्कर चौबे एवं कोऑर्डिनेटर कविता पुनेठा ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन शशांक पाण्डेय ने सहज, प्रभावशाली और अनुशासित ढंग से किया, जिससे पूरा आयोजन सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने अपने आत्मविश्वास, संवाद शैली और मंच पर प्रस्तुति से सभी का ध्यान आकर्षित किया। नर्सरी वर्ग में सुमेरा बिष्ट, शिवांशी खोलिया और चिराग जोशी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहले तीन स्थान प्राप्त किए। एलकेजी वर्ग में रक्षित बोहरा, अनिका गोस्वामी और नवनीत ढेक ने निर्णायकों को प्रभावित किया। यूकेजी वर्ग में दीपिका विश्वकर्मा, इवांशी अधिकारी और भाविक बोहरा शीर्ष तीन में रहे। कक्षा एक में समृद्धि ढेक, रूही बोहरा और अथर्व पाण्डेय ने शानदार प्रस्तुति दी, वहीं कक्षा दो में समृद्धि पाटनी, समर्थ चौहान और मेधावी पाण्डे ने अपनी प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया। कक्षा तीन में संचिता बोहरा, दीक्षित जोशी और राखी तिवारी ने आकर्षक वेशभूषा और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति देकर प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अँचला बोहरा ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इससे बच्चों में आत्मविश्वास, मंच पर बोलने की क्षमता और रचनात्मक सोच विकसित होती है। विशिष्ट अतिथियों ने भी विद्यालय द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की सराहना की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ, अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम ने बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ ही अभिभावकों और शिक्षकों के बीच भी सकारात्मक सहभागिता को मजबूत किया।























Leave a comment