लोहाघाट। नगर लोहाघाट में रहने वाले छात्र नैतिक करायत का एसजीएफआई नेशनल अंडर 14 फुटबाल प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है। छात्र के चयन होने पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।
प. दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज इंद्रपुरी बाराकोट में कक्षा 9 में पढने वाले नैतिक ने राज्य स्तर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नेशनल प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. कुंदन सिंह बोहरा और कोच नीतेश ढेक ने बताया कि एक दिसंबर से 6 दिसंबर तक मध्य प्रदेश में एसजीएफआई नेशनल अंडर 14 फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें छात्र नैतिक उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि छात्र ने अपनी मेहनत, अनुशासन और फुटबाल के प्रति गहरी लगन के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। नैतिक ने बताया कि वह उत्तराखंड ही नहीं बल्कि आगे चलकर फुटबाल में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करें। छात्र के चयन पर प्रधानाचार्य डॉ. कुंदन सिंह बोहरा, तनुज उप्रेती, त्रिभुवन पांडेय, भुवन पंत, गोपाल सिंह बोहरा, यश करायत,जिला खेल अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, स्टेडियम कौच मोहन सिंह राणा, मनोज करायत, दीपक अधिकारी, बृजेश माहरा, प्रहलाद सिंह मेहता, जितेन्द्र साह, गोविंद बोहरा, बल्लू माहरा आदि ने खुशी जताई।






















Leave a comment