लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट के काकड़ ने 16 दिन पहले गुजरात को निकला युवक लापता हो गया है। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर दी है।
युवक की पत्नी रेनू अधिकारी ने बताया कि उनके पति जगदीश सिंह अधिकारी (42) बीते 4 नवंबर को बाराकोट काकड़ से गुजरात के लिए निकले थे। जिसमें वह पहले बरेली गए। बरेली पहुंचने पर उनसे वार्ता भी हुई थी। जिसमें बताया कि ट्रेन छटने के कारण अब दूसरे दिन गुजराज जाना होगा। लेकिन दूसरे दिन संपर्क करना चाहा तो फोन स्विच ऑफ आया। बताया कि गुजरात भी फोन कर दिया है। वहां भी उनके पति का पता नहीं चल पा रहा है। पीड़िता ने पुलिस जल्द गुमशुदा की ढूढखोज करने की मांग उठाई। एसओ अशोक कुमार ने बताया कि लापता युवक की खोजबीन की जा रही है।
:::फोटो। 20एलजीटी 1पी
परिचय। जगदीश सिंह।






















Leave a comment