लोहाघाट। अल्पाइन कांवेंट स्कूल लोहाघाट में उत्तराखंड के मशहूर गायक फौजी ललित मोहन जोशी और बेबी प्रियंका के पहुंचने पर स्कूल परिवार ने उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों लोक गायकों ने स्कूली बच्चों को प्रेरणादायक गीत सुनाकर कॅरियर की जानकारी दी।
बुधवार को स्कूल में चैयरमैन डॉ. वैभव अधिकारी की अध्यक्षता पर लोक गायक ललित मोहन जोशी और सुर कोकिला के नाम से मशहूर गायिका बेबी प्रियंका के स्कूल पहुंचने पर स्कूल परिवार ने फूल मालाओं से स्वागत किया। जिसमें उन्होंने स्कूल में बने पुस्तकालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से पढाई के साथ खाली समय में पुस्कालय में अध्ययन करने के लिए कहा। इस दौरान दोनों गायकों ने कई गीतों की प्रस्तुति दी। संचालन स्कूल प्रबंधक डीडी जोशी और प्रधानाचार्य पूजा जोशी ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर शिक्षिक सोनी रौतेला, गीता महर, दीपा गड़कोटी, पीतांबरी महरा, प्रियंका वर्मा, निर्मला जोशी, बबीता बोहरा, करिश्मा जोशी आदि रहीं।






















Leave a comment