लोहाघाट। श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी के 125 वें वर्ष में प्रवेश कर रही रामलीला में इस बार करीब 25 फिट रावण का पुतला बनाया। इसके लिए पेंटर विनोद गोरखा के साथ के साथ कमेटी के दीपक सुतेड़ी, संजय फर्त्याल और अमित साह की टीम ने 10 दिन की मेहनत से रावण का पुतला बनाया है। रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता ने बताया कि हर बार की तरह रावण का पुतला पेंटर विनोद गोरखा के दिशा निर्देशन में बनाया गया है। जिसमें उनके साथ टीम के दीपक सुतेड़ी, संजय फर्त्याल और अमित साह रहे। उन्होंने बताया कि बीते साल करीब 24 फिट का पुतला बनाया जाता था, लेकिन इस बार करीब 25 फिट का पुतला बनाया गया है। पुतला बनाने वाले विनोद ने बताया कि रावण का पुतला पिरुल आदि और लोहे के फ्रेम से बनाया जाता है। जिसमें पिरुल इकट्ठा करने से लेकर पुतला बनाने में काफी मेहनत लगती है। जिसमें वह रोजाना निश्वार्थ भाव से सुबह 9 बजे से पुतला बनाने में जुट जाते हैं। पुतले को खड़ा करने के दौरान उनके साथ कीर्ति बगौली, रोहन राजपूत आदि सदस्य भी रहे।






















Leave a comment