विधायक अधिकारी के क्षस्तक्षेप से 25 साल से विवादित सड़क बनेगी
लोहाघाट। बाराकोट ब्लाक में करीब 25 सालों विवाद में चांचड़ी-सुतेड़ा-जमरेड़ी मार्ग विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रयासों से हुआ बहाल। विधायक के सम्मुख रोड की कटिंग शुरू होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताकर विधायक का स्वागत किया।
गुरुवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के साथ कार्यकर्ताओं ने विकास खंड बाराकोट के सुतेड़ा भ्रमण किया। जहां उन्होंने गांव के मंदिर के पास चौपाल लगाकर समस्याओं को सुना। इस बीच करीब 25 साल से भूमि विवाद के कारण करीब 4 किलोमीटर सड़क न बनने की बात ग्रामीणों ने विधायक के सम्मुख रखी। विधायक ने मौके पर विवाद को सुलझाया और विधायक निधि से सड़क की कटिंग शुरू करवाई। इसके अलावा तीन साल से जेजेएम के तहत रुकी पेयजल योजना के कार्य को भी विधायक ने शुरू करवाया। इस दौरान विधायक अधिकारी ने मौके पर कई समस्याओं का समाधान किया। ग्रामीणों ने सड़क समस्या का समाधान होने पर विधायक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर लोहाघाट नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. अमर सिंह कोटियाल, नवीन सिंह, भूपाल सिंह, दीपक सिंह, गणेश सिंह, हेमंत पवांर, भूपेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment