लोहाघाट। नगर के समीप पाटन पाटनी स्थित अल्पाइन कॉन्वेंट स्कूल को सीनियर सेकेंडरी स्तर की मान्यता मिल गई है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार व अभिभावकों ने खुशी जताई है।
विद्यालय के अध्यक्ष अशोक सिंह अधिकारी, प्रबंधक डीडी जोशी और प्रधानाचार्य पूजा जोशी ने बताया कि अल्पाइन कॉन्वेंट स्कूल लोहाघाट को सीबीएसई से सीनियर सेकेंडरी स्तर की मान्यता प्राप्त हुई है। सीनियर सेकेंडरी की मान्यता मिलने से बच्चों और अभिभावकों को काफी सहुलियत मिलेगी। सीनियर सेकेंडरी की मान्यता मिलना विद्यालय की प्रगति और शिक्षा में उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने खुशी जताते हुए सभी सहयोगियों एवं शुभचिंतकों का आभार जताया।





















Leave a comment