लोहाघाट। किमतोली में घटगाड़-किमतोली लिफ्ट पेयजल योजना तीन साल बाद भी पूरी न होने पर महिलाओं ने गहरा आक्रोश जताया। उन्होंने जलसंस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर जल्द योजना को धरातल में उतारने की मांग उठाई।
गुरुवार को पूर्व ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी के नेतृत्व में महिलाओं ने प्रदर्शन किया। वर्ष 2022 में हर घर जल योजना के तहत घटगाड़-किमतोली पेयजल योजना के टेंडर स्वीकृत हुए थे। इसके तहत ठुलाखाल के पास 70 हजार लीटर क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण किया गया है। साथ ही गांव के लिए पाइपलाइन की खुदाई भी हुई, लेकिन अभी तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा नहीं हुआ है और न ही उपभोक्ताओं को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। जल संस्थान से पूछताछ करने पर हर बार एक माह या 15 दिन का समय देकर ग्रामीणों को टाल दिया जाता है। इसके चलते किमतोली, खतेड़ा, मल्लाखतेड़ा, गुरैली, ढोरजा, ढीक, टम्टकांडे और करौली गांव के लोग पेयजल समस्या से परेशान हैं। ग्रामीणों ममता देवी, हीरा देवी, सीमा देवी, डिकर सिंह, अमर सिंह, नवीन सिंह, लक्ष्मी देवी, शंकर राम, महेश राम और मदन सिंह ने जल संस्थान से जल जीवन मिशन योजना का कार्य जल्द पूरा करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्य पूरा नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जल संस्थान ईई बिलाल युनुस ने बताया कि किमतोली पेयजल लिफ्ट योजना का कार्य अंतिम चरण में शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।






















Leave a comment