लोहाघाट। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते बाराकोट और लोहाघाट में दो-दो प्रत्यशियों ने ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन किया।
सोमवार को ब्लाक सभागार लोहाघाट में आरओ बिम्मी जोशी और बीडीओ कविन्द्र सिंह रावत की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया सपन्न हुई। जिसमें लोहाघाट ब्लाक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी महेन्द्र ढेक और निर्दलीय प्रत्याशी अंकिता बोहरा ने ब्लाक प्रमुख पद पर अपना नामांकन करवाया। इसके साथ ही जेष्ठ उप प्रमुख के लिए प्रकाश सिंह और किशोर सिंह रावत, कनिष्ठ उप प्रमुख के लिए शोबन सिंह और प्रकाश चन्द्र ने अपना नामांकन करवाया। आरओ ने बताया कि 14 अगस्त को चुनाव प्रक्रिया के तहत मतदान होगा। नामांकन प्रक्रिया में भाजपा की ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, सुभाष बगौली, निर्मल माहरा, राजू गड़कोटी, गिरीश कुंवर मौजूद रहे। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अंकिता बोहरा की ओर से पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर बोहरा, संजय पांडेय, महेश जोशी, भुवन चौबे, योगेश सामंत, हरीश सिंह, महेश सिंह, शुभम माहरा आदि रहे। वहीं बाराकोट में ब्लाक प्रमुख पद के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी सीमा आर्या और निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता विश्वकर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सोमवार को आरओ दिप्ती कीर्ति तिवारी और एडीओ पंचायत भुवन पांडेय ने बताया कि ब्लाक प्रमुख के लिए दो प्रत्याशियों के साथ जेष्ठ उप प्रमुख के लिए दरबान सिंह और देवेन्द्र सिंह और कनिष्ठ उप प्रमुख के लिए केशवी देवी और कमला ने नामांकन पत्र दाखिल किए। बाराकोट में भी नामांकन प्रक्रिया के दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे थे।






















Leave a comment