लोहाघाट। नगर लोहाघाट में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम के अलावा नगर पालिका, वन विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बताया कि नगर के लिए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की 55 करोड़ की डीपीआर बनकर तैयार हो गई है। जिसके तहत नगर में हिल्टर मार्केट से बाड़ीगाड़ तक करीब 13 प्वाइंट गंदे नाले के बनाए जाएंगे। जिसमें नगर के गंदे नालों को टेप कर देवराड़ी बैंड के आगे ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। जिसमें मुख्य टेंक एसटीपी प्लांट के तहत एक 2.5 एमएलडी क्षमता का टैंक बनेगा। उससे पहले शिवालय श्मशान घाट के आसपास पंपिंग स्टेशन बनेगा। उन्होंने बताया कि नमामि गंगे के तहत बन रही ट्रीटमेंट प्लांट की डीपीआर जल्द ही शासन को भेजी जाएगी। पालिका अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि लगातार जनता की मांग पर इसे उन्होंने पूर्व में सीएम के सम्मुख रखा। जिसमें उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी और डीएम मनीष कुमार का आभार जताया। बैठक में एसडीएम नीतू डांगर, ईओ सौरभ नेगी, तहसीलदार जगदीश नेगी, सिंचाई विभाग के ईई तपन कुमार, पेयजल निगम के ईई बीके पाल, अभियंता एनएम गड़कोटी, ललित भट्ट, भास्कर नैनवाल, प्रबुद्ध शर्मा, आरडी भट्ट आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment