
लोहाघाट। गुरुकुलम एकेडमी खूना मानेश्वर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
शनिवार को स्कूल के प्रबंधक हरीश पांडेय की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि डीएम नवनीत पांडेय और एसपी अजय गणपति रहे। उन्होंने कहा कि वार्षिक समारोह छात्रों की प्रतिभा के उत्सव के साथ स्कूल की शिक्षण परंपरा का प्रतिबिंब है, जहां ज्ञान, संस्कार और सृजनात्मकता का संगम होता है। वार्षिकोत्सव में लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, रामायण नाट्य रूपांतरण, शास्त्रीय नृत्य, समूह गान आदि की बेहतर प्रस्तुति देकर मंत्र-मुग्ध किया। प्रधानाचार्य भास्कर चौबे ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें इंटमीडिएट परीक्षा में टॉपर कशिश सिद्दकी के साथ कई अव्वल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। संचालन शशांक पांडेय ने किया। इस मौके पर अंकित देव, साकेत पुनेठा, प्रदीप विश्वकर्मा,रियाज़ अहमद, करमवीर, मनमोहन, अर्जुन बिष्ट,शैला ख़ान, रेनू गड़कोटी, दीपा कोठारी, सविता रावत,मनमोहन गहतोड़ी, महेंद्र जोशी,संजना ढेक, जानकी अधिकारी,नेहा गोस्वामी आदि मौजूद रहीं।






















Leave a comment