लोहाघाट। नगर लोहाघाट में बाहरी क्षेत्र से आकर खुदरा सामान बेचने वालों पर व्यापार मंडल ने कड़ी आपत्ति जताई है। व्यापार मंडल ने भविष्य में बाहरी क्षेत्रों के व्यापारियों की ओर से बाजार क्षेत्र में सामान बेचने पर कई कार्रवाई का निर्णय लिया।
शनिवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी और महामंत्री विवेक ओली ने बताया कि बीते तीन दिनों से बाहरी व्यापारियों की ओर से वाहनों के जरिए नगर क्षेत्र में खुदरा सामान की ब्रिकी की जा रही थी। जिसका संज्ञान लेकर व्यापार मंडल ने उन्हें रोककर भविष्य में नगर क्षेत्र में न आने की चेतावनी दी। व्यापार मंडल अध्यक्ष जुकरिया ने बताया कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के पास ना तो मंडी संबंधित कोई कागज था और नहीं वह लोग जीएसटी रजिस्टर्ड थे। जुकिरया ने बताया कि चोरी-छुपे बेचे गए सामान से एक तो नगर क्षेत्र के व्यापारियों का नुकसान हो रहा है और राज्य सरकार की राजस्व हानि भी होती है। उन्होंने कहा नगर क्षेत्र में चोरी-छुपे अवैध रुप व्यापार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।






















Leave a comment