लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट के बौतड़ी में लिफ्ट सिंचाई योजना का शुभारंभ हुआ। लिफ्ट सिचांई योजना से करीब 150 परिवारों को पानी मिलेगा।
रविवार को बौतड़ी में ग्राम प्रधान प्रशासक सरिता रावल की अध्यक्षता पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रशासक ज्योति राय ने बौतड़ी लिफ्ट सिंचाई योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि जिला योजना से 79.81 लाख रुपये की लागत से योजना का निर्माण हुआ है। जिसमें बौतड़ी ग्राम सभा के करीब 150 परिवारों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। जिसके लिए पूरी ग्राम सभा में पाइप लाइन बिछाई गई है। लिफ्ट सिंचाई योजना के शुरू होने पर ग्राम वासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रशासक ज्योति राय का आभार जताया। इस मौके पर नलकूप खंड के अपर सहायक अभियंता नीलम उप्रेती, सहायक अभियंता गणेश सिंह गैड़ा, प्रकाश राय, पूर्व प्रधान श्याम लाल, लाल सिंह रावल, दीपक सिंह रावल, मदन सिंह रावल, गणेश सिंह रावल, जोगा सिंह सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।






















Leave a comment