लोहाघाट। नगर लोहाघाट में दिन दहाड़े सीवर बहाने पर नगर पालिका ने एक व्यक्ति का पांच हजार रुपये का चालान किया। इस दौरान नगर पालिका ने सीवर बहाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही।
शुक्रवार को नगर पालिका के ईओ सौरभ नेगी और प्रमोद महर ने बजरंगबली वार्ड में शिकायत मिलने पर मौका मुआयना किया। जिसमें एक व्यक्ति ने दिन दहाड़े नाली में सीवर बहाया था। ईओ ने बताया कि लोगों ने कई बार सीवर बहाने की शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बजरंगबली वार्ड के रंजीत सिंह मेहता का पांच हजार रुपया का चालान कर वसूला है। ईओ ने बताया कि नगर में पश्चिमी लोहावती लोहाघाट बाजार में भी दिन दहाड़े सीवर बहाने की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि मौके पर जाकर कार्रवाई की जाएगी। ईओ ने कहा कि दिन दहाड़े सीवर बहाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।






















Leave a comment