लोहाघाट। तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त रीता गहतोड़ी की लोहावती नदी स्वच्छ अभियान के दूसरे दिन हिमवीरों के साथ कई लोग आगे आए। उन्होंने लोहावती नदी में स्वच्छता अभियान संचालित कर कूड़े का निस्तारण किया।
मंगलवार को ऋषेश्वर मंदिर के पास लोहावती नदी में आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी,वन विभाग, पुलिस,नगर पालिका और लोगों ने लोहावती नदी में स्वच्छता अभियान चलाया। आइटीबीपी के कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत दिशा निर्देशन पर हिमवीर जवानों और वन विभाग के रेंजर दीप जोशी के नेतृत्व में वन कर्मियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत लोहावती नदी पर बने श्मशान घाट पर फैली लकड़ियों, कपड़ों और कूड़े एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। लोगों से अपने आसपास बहने वाली नदियों, गधेरों को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की बात कही। बाद स्वच्छता की शपथ ली। इधर तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त रीता गहतोड़ी ने कहा कि उन्होंने लोहावती नदी को स्वच्छ बनाने के लिए एक अभियान चलाया है। इसके लिए वह नगर के लोगों, प्रशासन, हिमवीरों, कॉलेज के छात्रों से सहयोग के लिए जा रही है। रीता ने कहा कि उनकी यह पहल एक दिन जरुर मूर्त रुप लेगी। इस मौके पर हिमवीर गोपाल वर्मा, वन विभाग के नंदा बल्लभ भट्ट, वन दरोगा प्रकाश चंद्र जोशी, हिंमाशु ढेक, पीयूष सिंह बिष्ट, कल्याण सिंह सामंत, शिल्पी बिष्ट, रोहित मेहता, मोनिका बोहरा, सभासद सुरेश फर्त्याल,योगेश जोशी मौजूद रहे।






















Leave a comment