:::एक जिला एक उत्पाद के तहत अमित कुमार के लौह उत्पाद की प्रदर्शनी हर्षिल में लगी
::पीएम मोदी ने अमित के उत्पादों की सराहना की
लोहाघाट। पीएम नरेंद्र मोदी के हर्षिल वैली दौरे पर लोहाघाट के अमित कुमार के लौह उत्पादों को देख पीएम भी खुश हुए। पीएम ने लोहाघाट में बने लौह उत्पादों के बारे में जानकारी के लिए करीब ढेड़ मिनट तक का समय दिया।
गुरुवार को उत्तरकाशी के हर्षिल वैली में पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचे। जहां पर एक जिला एक उत्पाद के तहत प्रगति आजीविका ग्रोथ सेंटर लोहाघाट की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें लोहे के तवे, चूल्हे, इंडक्शन चूल्हे के उपयोग में आने वाली कढ़ाई, फ्राइंगपेन आदि बर्तनों के साथ कई तरह के कृषि यंत्रों के स्टाल लगे थे। ग्रोथ सेंटर के अमित कुमार ने बताया कि करीब डेढ़ मिनट पीएम मोदी ने लोहे के उत्पादों के बारे में जानकारी ली और उनका उत्साह वर्धन किया। अमित ने बताया इंडक्शन वाली कढाई और फ्राइंगपेन सभी मजबूत तले वाले लोहे के यह बर्तन टिकाऊ और आकर्षक होने के साथ ही भोजन के स्वाद की भी बढ़ाते हैं। इसलिए इनकी मांग अत्यधिक रहती है। उन्होंने बताया कि सेंटर में दरांती, कुदाल, खुरपी, फावड़े सहित कृषि यंत्रों का भी निर्माण किया जा रहा है। पीएम ने स्टालों का निरीक्षण कर ग्रोथ सेंटर संचालक और समूह की महिलाओं सराहना की। इस दौरान उद्योग महाप्रबंधक अमित भाकुनी और हरीश जोशी मौजूद रहे।






















Leave a comment