लोहाघाट। नगर लोहाघाट के ओकलैंड पब्लिक स्कूल से पढी लोहाघाट की निशा जीना ने उत्तराखण्ड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद कॉलेज यूजी में उत्तराखंड में सर्वाधिक अंक लाकर स्वर्ण पद अपने नाम किया। होनहार की उपलब्धि पर लोगों ने खुशी जताई।
राजस्व विभाग में कार्यरत बची सिंह जीना और शिक्षिका सरस्वती जीना की पुत्री निशा ने यूजी में 2018-2024 बैच में पूरे उत्तराखंड में सर्वाधिक अंक हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उनकी इस उपलब्धि पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हरिद्वार में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। निशा की प्रारंभिक शिक्षा ओकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट से हुई। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। निशा की उपलब्धि पर ओकलैंड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक लोकेश पांडेय, प्रधानाचार्य राहुल जोशी, डीएम नवनीत पांडेय, राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी भगवत प्रसाद पांडेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेश मेहता आदि ने बधाई दी।






















Leave a comment