लोहाघाट। पीजी कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिले में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होने का अनुरोध किया।
पीजी कॉलेज लोहाघाट में पीएलवी रेनू गड़कोटी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते के निर्देशानुसार प्रचार-प्रसार का शिविर लगाया गया है। पीएलवी ने बताया कि 8 मार्च को जिला मुख्यालय चम्पावत मुख्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वैवाहिक वाद, श्रम विवाद, मोटर दुर्घटना, बैंक वसूली, राजस्व वाद, बिजली पानी, दीवानी वाद, श्रम विवाद संबंधी, बिजली, पानी व अन्य भुगतान संबंधी वादि विवादों का निपटारा किया जाएगा। इस दौरान पीएलवी ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम को कानूनी जानकारियां भी दी।






















Leave a comment