लोहाघाट। विकास खंड लोहाघाट के खालगढा में पेयजल समस्या का समाधान न होने पर लोगों ने खाली बर्तनों के साथ जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द हैंडपंप ठीक करने और पेयजल योजना को धरातल पर लाने की मांग की है।
रविवार को खालगढा में वन विभाग चौकी के पास लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि क्षेत्र में पानी के लिए केवल दो हैंडपंप हैं। करीब एक सप्ताह से दोनों हैंड पंप खराब पड़े हैं। लोगों ने बताया कि केवल एक हैंड में बहुत कम मात्रा में पानी आ रहा है, लेकिन वह पीने योग्य नहीं है। लोगों ने कहा कि किमतोली में बन रही पेयजल योजना दो साल से बन रही हैं, लेकिन अब तक योजना का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि लोग कई किलोमीटर दूर जाकर ढोरजा, गुरेली, छिड़ाखाल पुलिस चौकी जाकर पानी ला रहे हैं। जिसमें उनका पूरा दिन लग रहा है। उन्होंने बताया कि खालगढा में करीब 200 से अधिक लोगों की आबादी है। लोगों ने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि हैंड पंप को जल्द ठीक किया जाएगा। अभियंता ने बताया कि किमतोली पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है। जल्द ही योजना बनकर तैयार होगी। जिससे खालगढा को भी पेयजल आपूर्ति की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में नवीन चन्द्र चिलकोटी, पुष्पा पांडेय, जानकी देवी, सोनू अधिकारी, निर्मला पांडेय, रेखा अधिकारी, तारामणी, विमला पांडेय, सुनिता सामंत, हीरा देवी, चंचला देवी, राधा देवी पांडेय, भुवन पांडेय, नीतू पांडेय, बबीता पांडेय, डॉ. बीके सरकार, राहुल बोहरा, सूरज सिंह बोहरा, हेमा बोहरा,गौरी आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment