लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने पुलहिंडोला क्षेत्र में जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान विधायक ने कई विकास योजनाओं की घोषणा की।
शनिवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के जीआईसी पुलहिंडोला पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया। विधायक ने स्कूल में मैनगेट में लोहे का गेट निर्माण और हैंडपंप निर्माण में मोटर व्यवस्था की घोषणा की। इसके बाद विधायक ने पुलहिंडोला के गांव में लोगों की समस्याएं सुनी। जहां लोगों ने पानी, बिजली और आवास की समस्याएं विधायक के सामने रखीं। जिसमें विधायक ने कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। विधायक ने आवास विहिनों की लिस्ट तैयार करवाई। उन्होंने बेतालबाबा मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपया देने की घोषणा की। इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल, चांद सिंह बोहरा, शंकर सिंह बोहरा, हरदेव जोशी, राम सिंह, गिरधर सिंह बिष्ट, हीरा सिंह, डीकर सिंह भंडारी, नैन सिंह, मोहन भंडारी आदि मौजूद रहे।





















Leave a comment