लोहाघाट। आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर्णकरायत के ग्राम डुंगरी फर्त्याल में पल्स एनीमिया महाअभियान के शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन के साथ विभिन्न जांचें की गई।
बुधवार को डुंगरी फर्त्याल आंगनबाड़ी केन्द्र में शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तनुजा मुरारी ने गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन की जांच मधुमेह और उच्च रक्त चाप की जांच की गई। इस दौरान बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गई। इस दौरान टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज के क्षेत्रीय अन्वेषक अयन जायसवाल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने और आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर आशा वर्कर्स सरस्वती देवी आंगनबाड़ी वर्कर्स हेमा देवी आदि कई लोग शामिल रहे।






















Leave a comment