लोहाघाट। जीआईसी कर्णकरायत में कॅरियर काउंसिलिंग और गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आईटीबी की 36 वाहिंनी के हिमवीर भी शामिल रहे।
मंगलवार को प्रधानाचार्य एसबी लाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईटीबीपी की 36 वाहिनी के कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को शैक्षिक कार्यक्रमों के साथ अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग करते हुए लक्ष्य केंद्रित कार्य करने का आह्वान किया गया। राज्य आंदोलनकारी व जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य राजू गड़कोटी ने युवा अवस्था के दौरान अपनी ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक क्षेत्र में करने आवाह्वान किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को सुनियोजित और नियमित तरीके से हासिल करने की रणनीति बनाकर तैयार करनी चाहिए। उन्होंने नियमित दिनचर्या, संयमित जीवन, अनुशासन, धैर्य और नैतिकता का परिचय देते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर गोपाल वर्मा नारायण दत्त, प्रकाश गिरी, जगदीश जोशी, जीवन राय, विनीत उपाध्याय, मंजू विश्वकर्मा, वीणा वर्मा, रेखा उप्रेती, सुनीता कालाकोटी, पवन कुमार, राजेंद्र अधिकारी आदि मौजूद रहे।





















Leave a comment