लोहाघाट। वन विभाग ने रौंशाल में आयोजित भागवत कथा के दौरान लोगों को वनों को सुरक्षित रखने के लिए जागरुक किया। इस दौरान लोगों ने वनों की सुरक्षा का संकल्प लिया।
रौंशाल में आयोजित भागवत कथा के दौरान वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी दीप जोशी ने कथा सुनने आए लोगों को वनाग्नि से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों से घास के लालच में वनों में आग न लगाने की अपील की। कहा कि कहीं भी वनाग्नि की घटना होती है तो लोगों को चाहिए कि वह निकटवर्ती क्रू स्टेशन में इसकी सूचना देने के साथ ही वनाग्नि नियंत्रण में अपना सहयोग दें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गुलदारों के आबादी क्षेत्र में भी दस्तक हो रही है। उन्होंने मौजूद सभी लोगों को मानव वन्य जीव संघर्ष न्यूनिकरण के बारे में जानकारी दी। इस दौरान लोगों ने वनों में आग न लगाने का संकल्प लिया। इस मौके पर वन विभाग के वन दरोगा प्रकाश चन्द्र जोशी, बीट अधिकारी कमलेश गोस्वामी, मोहन चन्द्र जोशी आदि शामिल रहे।





















Leave a comment