लोहाघाट। लोहाघाट के तहसीलदार जगदीश नेगी और फार्मासिस्ट कुलदीप राय को उत्कृष्ट सेवा देने पर गणतंत्र दिवस पर डीएम नवनीत पांडे ने सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया।
लोहाघाट के तहसीदार जगदीश नेगी ने लोहाघाट में कम समय रहते हुए भी अपनी कार्य शैली से प्रशासनिक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य किया। उन्होंने आपदा के वक्त भी लोगों को तत्काल राहत पंहुचाने पर बेहतरीन कार्य किया। वहीं स्वास्थ्य उपकेंद्र वलसों बाराकोट में कार्यरत फार्मासिस्ट कुलदीप राय हमेशा से क्षेत्र में अपने मधुर व्यवहार और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाने जाते हैं। आपदा के वक्त भी उन्होंने कई क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरीन सेवाएं दी हैं। जिसे देखते हुए डीएम नवनीत पांडे ने तहसीलदार जगदीश नेगी और फार्मासिस्ट कुलदीप राय को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया। दोनों की उपलब्धि पर राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी।




















Leave a comment