लोहाघाट। नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी भूपाल सिंह मेहता ने नगर में कई जगह नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। जिसमें मेहता ने लोगों से नगर के विकास के लिए मतदान करने का अनुरोध किया।
मंगलवार को पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी भूपाल सिंह मेहता ने नगर में कई जगहों पर नुक्कड़ सभाओें का आयोजन किया। मेहता ने कहा कि 23 जनवरी को पालिका चुनाव में मतदान होना है। जिसमें लोगों को योग्य प्रत्याशी को चुनना है। मेहता ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले भी युवाओं, बुजुर्गों और माता बहिनों के साथ वार्ता कर लोहाघाट नगर की सुंदर तस्वीर बनाई है। जिसमें कई समस्याओं के निदान की योजनाएं तैयार की है। उन्होंने लोगों से नगर के व्यवस्थित और सुसज्जित विकास के लिए उनको मजबूत करने और 23 जनवरी को अधिक से अधिक मतदान करने का अनुरोध किया।
——–घोषणा पत्र में भविष्य की ये योजनाएं शामिल—————————
लोहाघाट। मेहता ने कहा कि उन्होंने अपने घोषणा पत्र में प्राथमिकता के आधार पर लोहाघाट में सदभावनापूर्ण वातावरण का निर्माण, बारात घर में नगर वासियों को 50 फीसदी की छूट, जीवनदायिनी लोहावती नदी को गंदगी से मुक्त करने और गंदे नालों को चौड़ी पंप हाउस से आगे मोटे पाइप के जरिए छोड़ने, श्मशान घाट की स्वच्छता और सौदर्यीकरण, नशे की प्रवृति को रोकने, शिक्षा और संस्कृति को बढावा देने, पार्कों का सौदर्यीकरण, नजूल भूमि का समाधान, पालिका की ओर से मासिक स्वच्छता शुल्क के संबंध में लोगों के साथ बैठकर उसे समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा, गोरखानगर में सांस्कृतिक मंच और संतदेश में चाहरदीवारी बनाने, ठाड़ाढुंगा वार्ड में होली मिलन स्थल का निर्माण, बच्चों के लिए खेल पार्क, यातायात व्यवस्था में सुधार, पेयजल समस्या का निदान, आवारा जानवरों को निजात, नगर में भूतल पार्किंग का निर्माण किया जागा।





















Leave a comment