लोहाघाट। विधायक खुशाल अधिकारी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद प्रत्याशी रनजीत अधिकारी के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से नगर लोहाघाट के विकास के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा।
सोमवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने लोहाघाट में कार्यकताओं के साथ नगर में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि नगर में विकास के लिए कांग्रेस के युवा प्रत्याशी प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस बंपर मतों से जीत दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि लोग युवा रनजीत पर भरोसा कर रहे हैं। विधायक के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी रनजीत ने कहा कि लोहाघाट में जमीन, स्वास्थ्य,देवदार के जंगल आदि का मुद्दा सुलझाएंगे। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ भट्ट, कांग्रेस प्रवक्ता शैलेन्द्र राय, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव भुवन चौबे,भगवान सिंह माहरा, गिरधर अधिकारी, शंकर बोहरा,प्रदीप देव, चांद सिंह बोहरा, डॉ. महेश ढेक, गोपाल कनौजिया आदि कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।






















Leave a comment