लोहाघाट। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी गोविंद वर्मा की लोकप्रियता एक बेटे, एक भाई और हर वक्त उपलब्ध रहकर समस्याएं सुनकर उनका निदान करने वाले व्यक्ति की है। उन्होंने कहा मोदी सरकार और राज्य में धामी सरकार के प्रतिनिधि गोविंद वर्मा नगर निकाय चुनाव में जीतने के बाद लोहाघाट का विकास तेजी से होना लाजिमी है। कहा कि पार्टी ने ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया है, जो सबसे बेहतर है। जिसका टक्कर लेने वाला कोई नहीं है। प्रवक्ता जोशी ने कहा कि वह दावे से साथ कह सकते हैं कि गोविंद वर्मा को विपक्षियों सहित नगर की 99.99 फीसदी जनता चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में किया ही क्या है। उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा पर विश्वास किया है तो भाजपा ने नगर लोहाघाट का विकास भी किया है। इसके लिए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना का कार्य भी प्रगति पर है। जल्द ही जमीन और स्वास्थ्य जैसी समस्याओं का समाधान भी होगा। इस मौके पर भाजपा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रशासक ज्योति राय, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांडेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, सतीश खर्कवाल, जीवन गहतोड़ी,मोहन पाटनी आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment