लोहाघाट। नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेन्द्र पुनेठा उर्फ राजू भैय्या के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह चुनाव जितने के बाद तब चैयरमैन की कुर्सी पर बैठेंगे, जब स्वास्थ्य और जमीन का मुद्दा हल होगा।
मंगलवार को पूजा अर्चना और विधि विधान से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी राजू भैय्या के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ उनके पिता नारायण दत्त पुनेठा ने किया। चुनाव कार्यालय के शुभारंभ में नगर के कई लोग शामिल हुए। इस दौरान हुई पत्रकार वार्ता पर राजू भैय्या ने कहा कि कई सालों से नगर में नगर में जमीन का मुद्दा हल नहीं हो पा रहा है। जिस कारण नगर की 33 नाली 32 मुठ्ठी नजूल भूमि में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा उपजिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण रोजाना लोग हायर सेंटर रेफर हो रहे हैं। राजू भैय्या ने कहा कि वह चुनाव जितने के बाद सबसे पहले यह दो समस्याओं का निदान करेंगे, तब जाकर चैयरमैन की कुर्सी पर बैठेंगे। इस मौके पर उनके साथ उनके सहयोगी मदन सिंह सामंत, छत्र पाल, पवन पांडेय, कैलाश खर्कवाल, त्रिलोकी देवी, सूरज पांडेय, भुवन उप्रेती, आयुष पुनेठा आदि लोग मौजूद रहे।






















Leave a comment