युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 9 घंटे किया नजर बंद, कार्यकर्ताओं ने बताई लोकतंत्र की हत्या
लोहाघाट। लोहाघाट में सीएम पुष्कर धामी के दौरे को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने 9 घंटे तक घरों किया नजर बंद। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने में लगी है।
शुक्रवार को सीएम धामी सुबह करीब 11 बजे लोहाघाट में चिड़ियाढुंगा स्थित मल्लिकार्जुन स्कूल पहुंचे। जिसमें सीएम ने नवनिर्मित स्कूल भवन का शुभारंभ किया। जिसमें कई लोगों ने मांगों का ज्ञापन भी दिया। इसमें युवा कांग्रेस ने भी एक दिन पूर्व ही सीएम को जिला चम्पावत की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन देना था। जिसमें युवा कांग्रेस के लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष चिराग फर्त्याल, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव भुवन चौबे, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद बडेला और आईटी सेल के लोकेश पांडेय को पुलिस ने सुबह करीब पांच बजे से कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनको नजर बंद कर दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह जिले में सिडकुल बनाने की मांग और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने, पॉलीटेक्निक के पास इंजीनियरिग कॉलेज खोलने, नशाखोरी, खनन पर रोक, मंहगाई पर लगाम लगाने की मांग पर ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनको नजर बंद कर दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड की पुलिस सीएम धामी के इशारों पर काम कर रही है। सरकार लगातार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। लोकतंत्र में प्रोटेस्ट करना और अभिव्यक्ति की आजादी प्रमुख है, लेकिन सरकार को पता नहीं क्या खतरा है, जिसमें वह लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलने से रोक रही हैं। इससे पहले भी सीएम के दौरे में उन्हें पुलिस ने रास्ते पर ही रोक लिया था। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसका खामियाजा भाजपा सरकार को जरुर चुकाना होगा।






















Leave a comment