Home समाज लोहाघाट और बाराकोट में निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासक बनाने की मांग पर सीएम को ज्ञापन भेजा
समाज

लोहाघाट और बाराकोट में निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासक बनाने की मांग पर सीएम को ज्ञापन भेजा

448

लोहाघाट। ग्राम प्रधान संगठन ने लोहाघाट में जिला पंचायत अध्यक्षों की तर्ज पर निवर्तमान ब्लाक प्रमुख,बीडीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों को प्रशासक बनाने की की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।
सोमवार को लोहाघाट में ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी और प्रधान संगठन के प्रदेश प्रभारी प्रकाश माहरा के नेतृत्व में निवर्तमान ग्राम प्रधानों ने एसडीएम रिंकू बिष्ट के माध्यम सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने कहा कि वह बीते एक साल से त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल बढाए जाने को लेकर आंदोलनरत हैं। उन्होंने कहा कि कोराना के कारण उनके पांच साल के कार्यकाल में दो साल विकास कार्य ठप रहे। जिसमें वह अतिरिक्त दो साल की मांग कर रहे थे। लेकिन अब सरकार ने केवल जिला पंचायत अध्यक्षों को ही प्रशासक बनाकर प्रदेश के सभी ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुख के साथ सौतेला व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि एक देश एक विधान के तहत केवल जिप. अध्यक्षों को ही प्रशासक बनाकर दो विधान लागू करना निंदनीय है। उन्होंने पंचायती राज एक्ट में संशोधन करके उनको भी प्रशासक बनाने जाने की मांग की। उनकी मांग पूरी न होने पर पांच दिसंबर को समस्त पंचायत पदाधिकारी देहरादून कूंच करने लिए बाध्य हो जाएंगे। इस मौके पर निवर्तमान ग्राम प्रधान भुवन चौबे, चांद सिंह बोहरा, हीरा सिंह अधिकारी, सुरेश सिंह, रेखा रावत, युगल धौनी,गंगा देवी, दीपा देवी, मंजू देवी, दीपक नाथ आदि मौजूद रहे।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
बाराकोट में पंचायत प्रतिनिधियों ने ज्ञापन दिया
लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट में निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीओ रमेश जोशी के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों और ब्लाक प्रमुख को प्रशासक बनाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जैसे जिला पंचायत अध्यक्ष को सरकार ने प्रशासक बनाया है, वैसे ही उनको भी प्रशासक बनाया जाए। इस मौके पर राजू अधिकारी, मोहन जोशी, निर्मल नाथ, नंदा बल्लभ बगौली, राकेश बोहरा, दीपक भंडारी, ममता तिवारी, नारायण फर्त्याल, हेमा तिवारी, रंजीत सिंह, कैलाश पंत, नारायण राम, राकेश मेहता, कमल बोहरा, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

Written by
Editor

कुमाऊँ बुलेटिन के लेखक, जो उत्तराखंड की खबरों और घटनाओं पर विशेष ध्यान देते हैं। अपने शोध और लेखन के माध्यम से, ये लेखक पाठकों को राज्य की राजनीति, समाज, पर्यावरण, पर्यटन, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी, अपराध और मनोरंजन की ताजा और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करते हैं। इनका उद्देश्य है कि पाठकों को स्थानीय घटनाओं और मुद्दों की सही और विस्तृत जानकारी मिले, जिससे वे अपने राज्य की गतिविधियों से जुड़े रहें और जागरूक रहें।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

तजा खबर

Categories

Related Articles

विवेकानन्द विद्या मंदिर में स्व. कार्की की स्मृति में लगाए बोरबैल का शुभारंभ नवीन कार्की ने किया

लोहाघाट। विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट में बोरबैल का शुभारंभ किया...

विधान चुनाव में यूकेडी के राजेन्द्र पुनेठा और दरबान सिंह ने दावेदारी प्रस्तुत की

लोहाघाट। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें पार्टी...

एसपी से लोहाघाट में पूर्व की तरह यातायात व्यवस्था की मांग उठाई

लोहाघाट। नगर लोहाघाट में वन वे व्यवस्था को लेकर प्रतनिधि मंडल एसपी...

लोहाघाट कै प्रसिद्ध लौह शिल्पी अमित के बर्तनों की राज्यपाल ने भी सराहना की

लोहाघाट। देहरादून अंतरराष्ट्रीय सहकारिता मेले में जिले के प्रसिद्ध लौह शिल्पी अमित...

कोलीढेक की कंचन को मिला देहरादून में देवभूमि कर्मयोगी पुरस्कार

लोहाघाट। नगर के समीप कोलीढेक गांव महिला कंचन ढेक को सामाजिक क्षेत्र...

व्यापारियों ने वन वे व्यवस्था का विरोध किया, डीएम को ज्ञापन भेजा

व्यापारियों ने वन वे व्यवस्था का विरोध किया, डीएम को ज्ञापन भेजा...

एनयूजे प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी की माता के निधन पर शोक

लोहाघाट। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की चम्पावत शाखा ने यूनियन की प्रदेश...

You cannot copy content of this page

आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते