लोहाघाट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बहुद्देश्यीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल में सैकड़ों लोगों ने प्रत्यक्ष रुप से लाभ लिया।
शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन पर पीजी कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित शिविर का शुभारंभ जिला जज अनुज कुमार संगल ने किया। प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते ने लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। शिविर में आपदा प्रबंधन, पुलिस, समाज कल्याण, महिला सशक्तीकरण, एलेपैथिक, आयुष, वन विभाग, उरेडा, होम्योपैथिक, सहकारिता, उद्यान, पशुपालन, पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, एसडीआरएफ आदि विभाग के स्टाल लगे थे। शिविर में समाज कल्याण विभाग की ओर से व्हील चीयर, कान की मशीन आदि वितरित की। स्वास्थ्य विभाग ने दिव्यांगों को प्रमाण पत्र और कई लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किया। इस दौरान पीजी कॉलेज लोहाघाट के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और लोक सांस्कृतिक कला दर्पण के कलाकारों ने जागरुकता के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन शासकीय अधिवक्ता भास्कर मुरारी ने किया। इस मौके पर सीजेएम निहारिका मित्तल, एसडीएम रिंकू बिष्ट, तहसीलदार जगदीश नेगी,प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता, एसीएमओ इंद्रजीत पांडेय, सीओ शिवराज सिंह, पीएलवी आदि मौजूद रहे।





















Leave a comment