लोहाघाट। शिवालय पुल लोहाघाट के पास क्रस बैरियर न होने से वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए लोगों ने पुल के पास सुरक्षा की मांग उठाई है। एसडीएम ने लिया संज्ञान।
मंगलवार को करीब 12 बजे नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, उपाध्यक्ष दानू सुतेड़ी, महामंत्री विवेक ओली, व्यापारी ललित राय, उमेश ओली, अमित साह आदि ने कहा कि सोमवार की रात पिथौरागढ से आ रहा वाहन शिवालय पुल के पास सीधे नदी में जा गिरा। व्यापारियों ने कहा कि शिवालय मंदिर के पास दो पुल बने हैं। जिसमें पुराने पुल को जाने वाले मार्ग को बंद नहीं किया गया है। रात के वक्त वाहन चालक पुराने पुल की ओर जा रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। इससे पूर्व भी एक वाहन इसी स्थान पर लोहावती नदी में गिरा। व्यापारियों ने प्रशासन से पुराने पुल के पास सुरक्षा के लिए क्रस बैरियर या पैराफिट लगाने की मांग उठाई है। जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। वहीं एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कि लगातार दुर्घटनाओं को देखते हुए शिवालय मंदिर के पास पुल के पास सुरक्षा के इंतजाम के लिए एनएच को पत्र लिखा गया है। जल्द ही इसका समाधान होगा।





















Leave a comment