लोहाघाट। नगर में लेडीज टेलर्स को पुलिस की ओर से नोटिस मिलने पर उन्होंने महिलाओं की नाप लेनी बंद कर दी है। इस दौरान उन्होंने पुलिस और व्यापार मंडल से वार्ता की।
सोमवार को नगर लोहाघाट में लेडीज टेलर की दुकान चलाने वाले कई व्यापारियों ने कहा कि उन्होंने अब महिलाओं की नाप लेनी बंद कर दी है। उन्होंने कहा कि वह महिलाओं के कपड़े तब सिलेंगे जब वह खुद घर से नाप लेकर आएंगी। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को पुलिस की ओर से उन्हें दुकान में नाप लेने के लिए महिला टेलर को भी रखने के लिए कहा है। जबकि उन्हें महिला टेलर नहीं मिला पा रही हैं। उन्होंने इस बारे में व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया से वार्ता की। जिसमें अध्यक्ष जुकरिया ने बताया कि उनका समाधान निकाल लिया गया है। जिसमें सभी लेडीज टेलर अपनी दुकानों में सीसीटीवी लगाने होंगे। जिसमें महिलाओं की नाप भी सीसीटीवी के दायरे में लेनी होगी। जिसमें सभी टेलर ने यह बात सहर्ष स्वीकार कर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष जुकरिया का आभार जताया। वहीं थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि अगर व्यापारी अपनी दुकानों में महिला कर्मियों को रखने में असमर्थ हैं तो दुकान में नाप लेने वाली जगह और दुकान के कैमरे लगाने होंगे। जिसमें कोई उन पर एलिगेशन न लगा पाएं। इस मौके पर फरियाद अहमद, महबूब हुसैन, इकराम, इंकलाब अली, सद्दाम, सिराज अहमद, गुड्डू, मोइन, हिम्मत, कमर, इंतजार, नाजिस आदि मौजूद रहे।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
विश्व हिन्दू परिषद ने उठाया था मामला
लोहाघाट। लेडीज टेलर की दुकान में महिला टेलर को रखने की अनिवार्यता को लेकर पुलिस को ज्ञापन दिया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।






















Leave a comment