

लोहाघाट। खेतीखान दीप महोत्सव खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान अल्मोड़ा से आए सांस्कृतिक दल ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
महोत्सव समिति अध्यक्ष विजय सिंह बोहरा की अध्यक्षता में कुर्सीदौड़, चम्मच दौड़ और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। चम्मच दौड़ में सुहानी बोहरा, आकाश, अनुज, कुर्सी दौड़ में भावना, रिचा, मोनिका, कला प्रतियोगिता में वैष्णवी बोहरा, देवांशी भट्ट, रिषभ, वाद विवाद जूनियर वर्ग में लोकेश कर्नाटक, अमन बोहरा, जलज जोशी और सीनियर वर्ग में ऋतुराज कलखुड़िया एवं आदित्य जुकरिया, शहनवाज और ऋचा कर्नाटक क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान प्रवाह सांस्कृतिक एवं जन कल्याण समिति अल्मोड़ा के दल नायक हैरी धपौला के नेतृत्व में कलाकारों ने एक से बढकर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कलाकार नितेश उपराड़ी,शुभम कोहली ने आकाश में तारा गीत की मन मोहक प्रस्तुति दी। गायिका दीपिका राज ने घम घमा घम हुड़की बाजली, ज्योति ने खोला पार ऊंच हिमाला की मन मोहक प्रस्तुति दी। कलाकार राजू,भूप्पी, संजय, तरुण, दीपक,पूजा, शिवानी,शाहिबा ने लाली हो लाली हंसिया, नंदा राजजात,झोड़ा,छपेली सहित कुमाऊनी, गढ़वाली गीतों की मन मोहक प्रस्तुति देकर समा बांधा। मुख्य अतिथि मनोहर सिंह रावत ने किया। विशिष्ट अतिथि बलवीर सिंह नेगी रहे। संचालन डॉ.दिवाकर भट्ट और संदीप कलखुड़िया ने किया। इस मौके पर कमल सिंह बोहरा,महेश परध्यानी, नवीन बोहरा सुमित कलखुड़िया,निशांत, बबलू देव, विजय फर्त्याल, आलोक वर्मा ,यशपाल मनराल ,नरेंद्र, प्रकाश बोहरा, मनोज माहरा मौजूद रहे।





















Leave a comment